सिपाही ने किया फिर बर्दी को शर्मशार, कीचड़ में पड़े रहे पीकर दारू

जौनपुर अभिषेक जायसवाल
जौनपुर कोतवाली थाना में तैनात सिपाही ने खाकी को एक बार फिर से शर्मशार किया। इस सिपाही की करतूत ने लोगो को खाकी के बारे में सोचने पर एक बार फिर विवश कर दिया।कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज स्थित देशी शराब के ठेके पर सिपाही विनयशंकर सिंह ने इतनी शराब पी ली की उन्हें होश ही नहीं रहा की वे एक पब्लिक प्लेस पर खाकी को शर्मशार कर रहे है। इन्होंने इतनी ज्यादा पी रखी है कि इनसे उठा ही नहीं जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब इन्होंने जब उठने की कोशिश की तो सड़क के किनारे नाली में जा गिरे। कीचड़ की वजह से खाकी का रंग कीचड़ में सन कर काला पड़ चुका है। कीचड़ ने खाकी को दागदार तो किया ही साथ में मुंह भी काला कर दिया। विजय शंकर सिंह शराब के नशे काफी देर तक नाली में ही पड़े रहे। सड़क से गुज़रने वाले हर राहगीर की नज़र नाली में गिरे इस सिपाही के ऊपर पड़ रही थी।
सिपाही की इस दुर्दशा पर ठेके के पास के कुछ युवकों को दया आ गयी तो उन्होंने इस सिपाही को शराब के ठेके के अंदर एक कमरे में पहुचा दिया। काफी देर बीत जाने के बाद जब किसी ने इसकी सूचना जब कोतवाली में दी तो उनके बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज हरीप्रसाद यादव को मौके पर जाने के लिए कहा अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज नशे में धुत सिपाही को ऑटो में लाद कर ले गए।