Begin typing your search...

पकडे गए नायब दारोगा के हत्यारे

पकडे गए नायब दारोगा के हत्यारे
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

जौनपुर अभिषेक

रात्रि में गश्त पर निकले प्रोन्नित दारोगा त्रिलोकी तिवारी की हत्या का पुलिस टीम ने किया खुलासा। दो हत्यारोपियों को पुलिस टीम ने पिकअप के साथ शहर के राजा साहब के पोखरे के पास से गिरफ्तार किया।

आपको बता दे की बीते चार अगस्त को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की बदलापुर से एक पिकअप पर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर पशु तस्करो को रोकने के लिए नायब दारोगा बदलापुर पड़ाव पर हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बदलापुर की तरफ से तेज़ रफ़्तार से आ रही पिकअप को नायब दारोगा त्रिलोकी तिवारी ने रुकने का इशारा किया। जिस पर चालक संतोष ने पिकअप न् रोक कर स्पीड बड़ा दी और गाडी को पुलिस बल की तरफ मोड़ दिया। जिसके कारण पशुओं से भरी पिकअप ने नायब दारोगा त्रिलोकी तिवारी रौदते हुए भाग गयी। आनन फानन में साथ के सिपाही उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वही पर इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गयी।

इस घटना के बाद जहां लोगो में पशुतस्करो को लेकर भय व्याप्त हो गया, वही यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर अतुल सक्सेना ने हत्यारो को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव और क्षेत्राधिकारी नगर राम प्रसाद सिंह यादव के नेतृत्व में पांच टीम का गठन किया। जिसके परिणाम हेतु शहर कोतवाल राम भरोसे कुशवाहा अपने हमराही जवानो के साथ भंडारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे तो मुखबिरों से सूचना मिली थी की अपराधी पिकअप वाहन से खेतासराय की ओर से राजा साहब के पोखरा होकर शहर की ओर से मछलीशहर पशु लादने जाने वाले हैं , जिसपर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दो आरोपियों को शहर के राजा साहब के पोखरे के पास से पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया।


घटना का खुलासा करते हुए SP जौनपुर ने बताया कि दो हत्यारोपियों सतोष निवासी गोसारी गाँव थाना खेतासराय जौनपुर व् रिज़वान पुत्र झिनकू निवासी चौहट्टा थाना थानाखेतासराय को पुलिस ने पिकअप के साथ गिरफ्तार किया। जिनके ऊपर भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धारा 332,353, 307, 302,34 मुक़दमा दर्ज किया गया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल राम भरोसे मय फ़ोर्स एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी शाशिचंद्र चौधरी ,चौकी प्रभारी सरायपोख्ता जय प्रकाश यादव ,सिपाह चौकी प्रभारी अरविन्द यादव एवं पूर्वांचल चौकी प्रभारी भानू प्रताप सिंह शामिल है।

Special Coverage News
Next Story