सोनिया के रोड शो में उमड़ी भीड़ से उड़ गई सभी दलों की नीद

वाराणसी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का आज वाराणसी में रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ से गदगद नजर आती कि तब तक लम्बे समय तक चले रोड शो के चलते उन्हें बुखार आ गया. जिसके चलते भीड़ को बिना सम्बोधित किये ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा. दौरे में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर , शीला दीक्षित , पीएल पुनिया समेत सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आज़ाद मौजूद रहे.
आज के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने यूपी में नई इबारत लिख दी है. संकेत हो गया है कि कांग्रेस भी यूपी की लड़ाई में अपनी जोरदार उपस्तिथि दर्ज कर सकती है. आज की भीड़ से सभी दलों के चेहरे पर शिकन आ गई कि कांग्रेस का रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में कामयाब हो गया. सोनिया की तबियत खराब होने की सुचना मिलते ही पीएम मोदी ने ट्विट करके सोनिया को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Heard about Sonia ji's ill health during her Varanasi visit today. I pray for her quick recovery and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2016
आज मेगा रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ इतनी ज्यादा थी जितनी भीड़ पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गाँधी के रोड शो के दौरान भी नहीं उमड़ी थी. आज सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुरुष महिलाएं अपने अपने दरवाजे पर इंजर करती नजर आई. औरतों ने छतों से फूलों की वर्षा की. सोनिया कभी खड़े होकर तो कभी गाड़ी में बैठकर लोंगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी तो कभी हाथ हिलाकर लोंगों का अभिवादन करती नजर आई. सोनिया ने यूपी 2017 का आगाज कर दिया है.
लाखों लोग सोनिया के स्वागत का इंतजार करते नजर आ रहे थे. आगे चलकर थकान के कारण आराम करने चली गई और फिर सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए तेज बुखार के चलते दिल्ली वापस चली गई. सोनिया ने कहा कि में बेहद भारी मन से आप लोंगों का साथ छोड़कर जाना पड रहा है जिसका कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या है में जल्दी ही आपके बीच आकर आपके साथ फिर एक बार बात करना चाहूंगी.