Archived

बीएचयू : 3 मौतों से मचा हड़कंप

बीएचयू : 3 मौतों से मचा हड़कंप
x
3 deaths in BHU
आशुतोष त्रिपाठी
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब ऑपरेशन के 48 घंटे के अंदर ही 3 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल के सभी ऑपरेशन थिएटर 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए।

बताया जाता है पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलॉजी व जनरल सर्जरी में जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ था उसमें से 7 की हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान 48 घंटे के अंदर ही 3 की मौत हो गई जबकि 4 को गंभीर हालत में ICU में भर्ती किया गया है।

सूत्रों की माने तो ऑपरेशन के दौरान प्रयोग की जाने वाली बेहोशी की दवा में कुछ गड़बड़ी थी फिलहाल चिकित्सा अधीक्षक ने आपातकालीन बैठक बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की मौत का कारण चिकित्सकीय लापरवाही थी या फिर दवा की गड़बड़ी!
Next Story