
Archived
खून जांच करने के नाम पर घूम रहे 3 संदिग्ध,कही आतंकवादी होने वाला वायरल मैसेज सच तो नही ?
शिव कुमार मिश्र
24 Aug 2017 7:36 PM IST

x
खुफिया विभाग सतर्क,जुटी जांच में, 3 suspects walking in the name of blood test, the viral message that is being a terrorist is not true?
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के डाफी में बुधवार की दोपहर में खुद को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद का छात्र बताते हुए डाफी ग्राम प्रधान सुमन पांडेय के घर कार से तीन अज्ञात युवक पहुंचे और शुगर, डाइबिटीज का ब्लड टेस्ट फ्री में करने की बात कही।
संदेह होने पर प्रधानपति अजय पाण्डेय युवको से पूछताछ करने लगे। युवको ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद का संदिग्ध सर्वे पत्र दिखाया।अजय ने पत्र की फोटो अपने मोबाइल से खिंच लिया और ब्लड सैम्पल दूसरे दिन देने की बात कही।
अजय के अधिक पूछताछ करने पर तीनो संदिग्ध युवक गोलमोल जवाब देते हुए ब्लड सैम्पल दूसरे दिन लेने की बात कहकर चंपत हो गए।अजय ने घटना की सूचना 100 नम्बर पर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर तीनो युवको तलाश में जुट गयी।
वायरल मैसेज ने बचाया
सूचना, अगर आपके घर कुछ लड़के-लड़कियां आते हैं और कहते हैं कि वे मेडिकल के स्टूडेंट हैं, आपका शुगर या बीपी या कोई अन्य ब्लड टेस्ट फ्री में करना चाहते हैं। तो आप तुरंत पुलिस को फोन करें, क्योंकि वे आतंकवादी संगठन के लोग हैं। उनके इन्जेक्शन में एड्स का वायरस है जो ब्लड लेने के बहाने आपके शरीर में डाल देंगे। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर पर न घुसने दें। जनहित में जारी....
अजय ने बताया कि इस वायरल मैसेज ने ही मेरे परिवार को बचाया है।सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस मैसेज को पढ़कर ही उसे तीनों युवकों पर सन्देह हुआ और 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी।
वायरल मैसेज में लिखी बातों पर विश्वास किया जाए तो गंभीर प्रश्न उठ खड़ा होता है कि आतंकवादियों के निशाने पर रहने वाला पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्री खून जाँच करने पहुंचे 3 संदिग्ध युवक आतंकवादी संगठन के सदस्य तो नही......
Next Story