Archived

5 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

Special Coverage News
17 July 2017 6:04 PM IST
5 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
x
15 वर्ष से जरायम की दुनिया में सक्रिय है वह गुड्डू मामा गिरोह के लिए काम करता है
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय वाराणसी पुलिस को उस वक्त भारी सफलता हाथ लगी जब 5 हजार का इनामी बदमाश हत्थे चढ़ा।
क्राइम ब्रांच के इंटलीजेंस विंग के प्रभारी ओम नारायण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गुड्डू मामा गिरोह के तीन शातिर अपराधी शिवपुर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लोहता के तरफ आने वाले हैं।
सूचना पर शिवपुर थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्र और उपनिरीक्षक पर्व कुमार सिंह पिसौर पुल के पास छुपकर बदमाशों का इंतजार करने लगे।कुछ देर बाद एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए।पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस को फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देख बदमाश असंतुलित होकर बाइक समेत गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान 5 हजार के इनामी मध्यमेश्वर थाना कोतवाली निवासी रामबाबू यादव के रूप में हुई है। जबकि भागने वाले बदमाशों की पहचान रोशन गुप्ता निवासी बड़ी पियरी थाना चौक और देवेंद्र मिश्रा निवासी मणिकर्णिका थाना चौक के रूप में हुई है।
गिरफ्तार बदमाश रामबाबू के पास से एक 12 बोर का तमंचा,एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।इसपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पूछताछ में उसने बताया कि वह 15 वर्ष से जरायम की दुनिया में सक्रिय है वह गुड्डू मामा गिरोह के लिए काम करता है।उसने बताया कि वे शिवपुर क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से ओम नारायण सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, शिवपुर थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्रा उपनिरीक्षक पर्व कुमार सिंह, रामभवन यादव, सुमन्त सिंह,रवि सिंह, विवेकमणि त्रिपाठी, गिरीश चन्द राय आदि लोग रहे।
Next Story