
Archived
मुख़्तार अंसारी के बेटे ने दिया मंत्री स्वाति पर चौकाने वाला बयान, मचा हडकम्प!
शिव कुमार मिश्र
30 May 2017 3:17 PM IST

x
बसपा नेता अब्बास अंसारी का स्वाति पर कटाक्ष
बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह प्रकरण के बाद बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ मुखर विरोध कर मिडिया में छाने वाली बीजेपी की महिला बाल विकास मंत्री और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाती सिंह मंत्री बनने के बाद एक बार फिर चर्चा में आई हैं. इस बार उनकी चर्चा दयाशंकर सिंह कांड को लेकर नहीं बल्कि खुद के द्वारा उत्पन्न समस्या के चलते है.
स्वाती सिंह ने लखनऊ में एक बीयर बार "बी द बीयर" का उद्धाटन करने पहुंच गयीं. उदद्धाटन के बाद जब खबर मीडिया में आयी और वीडियो वायरल हुआ उसे बाद से ही वह विपक्ष के निशाने पर हैं. अब उन पर निशाना बसपा नेता पूर्वांचल के बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी अब्बास ने साधा है. अब्बास अंसारी ने अपने फेसबुक पर बीयर बार प्रकरण पर योगी सरकार को घेरते हुए एक पोस्ट किया है.
अंसारी के इस फेसबुक पोस्ट को उनके पिता और मऊ सदर विधायक मुख़्तार अंसारी के एकाउंट से भी शेयर किया गया है. अपने पोस्ट में अब्बास ने बड़े ही राजनैतिक अंदाज में चुटकी ली है. उन्होंने लिखा है कि शराब बंदी को ले कर योगी सरकार कितनी गंभीर है, ये फोटो सब कुछ खुद ब खुद बयां कर रही है. राज्य मंत्री स्वाति सिंह अपने हाथों बियर बॉर का उद्धघाटन कर योगी सरकार की मंशा जाहिर करती हुईं.
आपको बता दें कि योगी सरकार को उनके विधायक और मन्त्री कटघरे में खड़ा करते नजर आ रहे है. हर बार सरकार मंत्री , विधायक और सांसदों के कारण विपक्ष का निशाना बन जाती है. सरकार अपराध को लेकर वैसे ही घिरी हुई थी कि तब तक यह एक नई घटना सामने और आ गई.
Next Story