Archived

पंखुड़ी पाठक का राष्ट्र ऋषि नरेंद्र मोदी से सवाल, तिलिमिला जायेंगे!

पंखुड़ी पाठक का राष्ट्र ऋषि नरेंद्र मोदी से सवाल, तिलिमिला जायेंगे!
x
Rajkumar Pathak's Rishi will be questioned by Narendra Modi, Tilimila will go!

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने राष्ट्र ऋषि और वनारस के सांसद नरेंद्र मोदी से सवाल पूंछा है। इस सवाल के बाद जरुर तिलिमिलाहट बढ़ जायेगी।


पंखुरी पाठक ने पूंछा ,भाजपा विधायक को बिना लाइसेन्स ज़हरीली गैस सप्लाई करने की अनुमति कैसे मिल गयी? राष्ट्र ऋषि जी के संसदीय क्षेत्र में इतना बड़ा घोटाला ?

बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्‍सालय में ज़हरीली गैस से हुई मौतों के दो महीने बाद दायर एक जनहित याचिका पर इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने संज्ञान लिया है। बीएचयू के पूर्व छात्र नेता भुवनेश्‍वर द्विवेदी की लगाई याचिका पर फैसला देते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट में जटिस दिलीप गुप्‍ता और जस्टिस अमर सिंह चौहान की खंडपीठ ने महानिदेशक, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य को आदेश दिया है कि वे तीन सदस्‍यीय वरिष्‍ठ विशेषज्ञों की कमेटी से इस मामले की जांच कराएं।

उच्‍च न्‍यायालय ने इस संबंध में पीआइएल संख्‍या 35890/2017 पर सुनवाई करते हुए महानिदेशक, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य से पूछा है कि आखिर औद्योगिक ऑक्‍सीजन सप्‍लाइ करने वाली कंपनी को लाइसेंस कैसे दे दिया गया। औद्योगिक गैस आपूर्ति के कारण मरे 50 से ज्यादा लोगों की मौत पर भुवनेश्वर द्विवेदी की जनहित याचिका पर न्‍यायमूर्ति दिलीप गुप्ता व न्यायमूर्ति अमर सिंह चौहान की खण्डपीठ ने याची के अधिवक्ता केके राय व चार्ली प्रकाश को सुनकर आदेश दिया। याची की तरफ से केके राय और चार्ली प्रकाश ने बहस किया।

स्पेशल कवरेज न्यूज ने रिपोर्ट में उस काग़ज़ाता का उद्घाटन किया था जिसके मुताबिक भाजपा विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी की कंपनी मेसर्स परेरहाट के पास मेडिकल ग्रेड की नाइट्रस ऑक्‍साइड और ऑक्‍सीजन के उत्‍पादन का लाइसेंस नहीं था फिर भी कंपनी को गैस आपूर्ति का ठेका दे दिया गया था।



इस मामले में महानिदेशक से छह हफ्ते में जवाब देने के अलावा कोर्ट ने बीएचयू प्रशासन से भी एक हलफनामा मांगा है कि परेरहाट कंपनी को किन परिस्थितियों में लाइसेंस दिया गया था।

Next Story