Begin typing your search...
बीएचयू : पीएनजी आपूर्ति हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
परिसर के 460 आवासो 80 छात्रावासो एवं जलपान गृहो में पाईप के माध्यम से होगी पीएनजी कीआपूर्ति

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के अन्तर्गत बीएचयू परिसर स्थित आवासो, छात्रावासो एवं जलपान गृहो तक पाईप के जरिये खाना पकाने वाली पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति करने हेतु आज केन्द्रीय कार्यालय स्थित कुलसचिव कक्ष में गेल इण्डिया लिमिटेड के जोनल डिप्टी जनरल मैनेजर भीखू राठौड़ तथा बीएचयू के कुलसचिव डाॅ0 नीरज त्रिपाठी ने सहमति पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर बताया गया कि इस परियोजना के अन्तर्गत बीएचयू परिसर स्थित 1460 आवासो 80 छात्रावासो एवं जलपान गृहो में पाईप के माध्यम से पीएनजी (कूकिंग गैस) आपूर्ति की जायेगी। आगामी अक्टूबर माह से यह परियोजना मूर्तरुप ले सकेगी। इसके अन्तर्गत एक स्थान पर गैस एकत्रित कर परिसर स्थित आवासो व छात्रावासो में पाइप के जरिये पीएनजी आपूर्ति की जायेगी।
वाराणसी शहरी गैस वितरण परियोजना के अन्तर्गत यह कार्य तेजी से चल रहा है। यह पीएनजी परियोजना फूलपुर (इलाहाबाद) से आ रही है तथा वाराणसी, पटना, राॅची, भुवनेश्वर, कटक आदि शहरो में संचालित होगी। इसके लिए बीएचयू में 30 कि0मी0 में (डीआरएस) स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा डीएलडब्लू में भी यह कार्य हो रहा है।
Next Story