Archived

बस ने इनोवा कार को मारी टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत दो लोग घायल

बस ने इनोवा कार को मारी टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत दो लोग घायल
x
Bus collides with Innova car

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र में रोडवेज बस ने इनोवा कार को मारी टक्कर. टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. पड़ोस में मौजूद लोंगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.

आनन फानन में लोंगों ने भागकर देखा और कार में फंसे लोंगों को निकाला. निकालते निकालते ही एक महिला की मौके पर मौत हो गई.

दो लोग घायल गम्भीर अवस्था में घायल हो गये. घायलों को अस्पताल भेजा गया. मौके पर पुलिस मौजूद है. घटना की जाँच की जा रही है. आपको बता दें कि इलाहाबाद के डाक्टर विशाल श्रीवास्तव की पत्नी लवली अपने दो बच्चों समृदिध और शौर्य के साथ विवाह में शामिल होने के लिए इनोवा से वाराणसी के अर्दली बाजार आ रही थीं. गाड़ी उनका चालक रजनीश चला रहा था.

रोहनिया में इलाहाबाद-वाराणसी रोड पर नरऊर के पास इनोवा कार की बस से टक्‍कर हो गई. हादसे में लवली की मौत हो गई. वहीं उनके बच्चे और चालक घायल हो गया.

हादसे में बस में सवार करीब 12 लोग भी घायल हो गए. इसमें शैलेंद्र श्रीवास्तव, रुबी श्रीवास्तव, मोहित आंचल, काजल, अभिषेक आदि शामिल हैं. बस बनारस से मिर्जापुर जा रही थी। उधर, दुर्घटना की सूचना पाकर डाक्‍टर विशाल रोहनिया के लिए रवाना हो गए हैं.

रिपोर्ट सुनील जायसवाल

Next Story