Archived

सीएम ने ली बाढ़ की जानकारी और पुल चालू करने का दिया निर्देश

सीएम ने ली बाढ़ की जानकारी और पुल चालू करने का दिया निर्देश
x
सीएम का वाराणसी दौरा
आशुतोष त्रिपाठी वाराणसी
सीएम योगी के निर्माणाधीन सामने घाट-रामनगर पुल के पास पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और योगी योगी के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने अभिवादन स्वीकार करते हुए पैदल ही पुल पर चढ़कर निरीक्षण किया.
Image may contain: 10 people, people standing and outdoor
सीएम के साथ राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर विधायक सौरभ श्रीवास्तव,रविन्द्र जायसवाल सहित कई नेतागण व जिले के आला अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान सीएम ने बाढ़ आने के समय बाढ़ग्रस्त इलाको में उत्पन्न होने समस्या के बारे में भी जानकारी ली.
Image may contain: 6 people, outdoor
इस बाबत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सीएम को बताया कि ज्ञान प्रवाह के पास से नाले के रास्ते बाढ़ का पानी घुस जाता है जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है और जनता त्राहि-त्राहि करने लगती है. इस समस्या के समाधान के रूप में उक्त नाले के पास बड़ा पंप लगा दिया जाए तो समस्याओं से निजात मिल सकता है. विधायक ने टिकरी स्थित बंधा टूटने से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही पुल के नक्शे में बदलाव की भी जानकारी सीएम को दी.
Image may contain: 3 people, outdoor
सीएम ने कमिश्नर, डीएम के साथ साथ अन्य अला अधिकारियों को उक्त समस्या का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के साथ साथ किसी भी कीमत पर 30 जून तक आवागमन हेतु पुल को चालू करने का निर्देश दिया.


पुल का निरीक्षण करके लौटते समय सीएम को भोजपुरी समाज के लोगो ने रोहनियां और कैंट विधानसभा की जनता को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने हेतु पत्रक सौंपा.
Next Story