

x
Daraoga's daughter attacked with knife, Daraoga's daughter attacked with knife in varanasi up
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अरविंद नगर कालोनी में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर दरोगा की बेटी को चाकू मारकर भाग निकले। घायल युवती को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया के मूल निवासी आरपीएफ इंस्पेक्टर काशीनाथ मिश्रा अरविंद नगर कालोनी में मकान बनवाकर परिवार संग रहते हैं। इन दिनों वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई गए हैं। घर पर दोनों बेटे व बेटी अर्चना थी।शुक्रवार शाम को अर्चना घर पर अकेली थी। दोनों भाई खेलने गए थे। उसी समय बिना नंबर की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से तीन युवक पहुंचे। कार सवार युवक बाउंड्री फांदकर अंदर आ गए। दरवाजे को धक्का देकर बंद कुंडी खोल दी और घर के अंदर घुस गए। चाकू लेकर एक ने अर्चना को दौड़ा लिया और चाकू से हमला करने के बाद सभी बहार खड़ी कार में बैठकर भाग निकले।
पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे भाइयों ने घायल अर्चना 24 वर्ष को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल अर्चना की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली और शीघ्र राजफाश की बात कही।
Next Story