Archived

जहरीली चाय पीने से दर्जनों बीमार

जहरीली चाय पीने से दर्जनों बीमार
x
Diseño Ill from drinking poisonous tea
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के टडिया गांव में आज सुबह दुकान पर चाय पीने से दर्जन भर से अधिक लोग बीमार हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

बताया जाता है कि चाय विक्रेता राजेश कुमार की दुकान पर चाय पीते ही लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। लोगों को चक्कर, बेहोशी एवं पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई । कुछ देर बाद चाय पीने वाले सभी लोगों की हालत गंभीर होती जा रही थी। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में सभी लोगों को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली चाय होने के कारण इन लोगों की तबीयत बिगड़ी हैं।इनमें कलना देवी एवं युवराज की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया हैं।

चाय विक्रेता राजेश का कहना है कि रात मे जो दूध आया था उसी की चाय बनाकर सबको दिया था। बीमारों की जानकारी लेने पहुंचे सीएमओ डा. बीबी सिंह का कहना है कि दूध, चीनी एवं चाय का सैंपल सील कर लैब में जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की गड़बड़ी किस पदार्थ में थी
Next Story