
Archived
गोरखपुर बीआरडी मौत कांड से अलर्ट DM अचानक पहुँचे सरकारी अस्पताल
शिव कुमार मिश्र
15 Aug 2017 12:40 AM IST

x
शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण। ऑक्सीजन की उपलब्धता और जीवनरक्षक दवाओं की ली जानकारी।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण हुए मौत की घटना की जानकारी पर अलर्ट डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने शनिवार को श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता सहित उन्होने आवश्यक दवाओं आदि की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी अथवा परेशानी की जानकारी प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये जाने की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने चिकित्सालय परिसर एवं वार्डो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की भी हिदायत दी।
Next Story