Archived

डीएम हुए सख्त, प्रबंधक का रोका वेतन

डीएम हुए सख्त, प्रबंधक का रोका वेतन
x
फ़ाइल फोटो

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी:डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने जिला राइफल क्लब में बैठक के दौरान बिना सूचना गायब यूपीपीसीएल एवं राजकीय निर्माण निगम परियोजना प्रबन्धक से जबाब-तलब करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।



उन्होने राजकीय महिला चिकित्सालय के निर्माणधीन मैटरनिटी विंग के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए युद्वस्तर पर अभियान चलाकर कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने अराजीलाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूरा कराये जाने हेतु यूपीपीसीएल के अभियंता को हिदायत दी।



डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो को करा रही कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्य सीधे-सीधे जन स्वास्थ्य से जुड़ा है इसलिये सभी निर्माण कार्यो को अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में अवश्य पूरा कराया जाए।


बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0वी0सिंह सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Next Story