Begin typing your search...

जानिए क्यों डीएम ने लगाई थानेदार को फटकार....

जानिए क्यों डीएम ने लगाई थानेदार को फटकार....
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर सारनाथ एवं चौबेपुर पुलिस थाना का निरीक्षण किया। सत्यापन के दौरान थाने के रजिस्टर में शिकायत को झूठा निस्तारित दिखाने पर थानेदार को जमकर फटकार लगाई।
बताया जाता है कि सारनाथ थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होने पूर्व में निस्तारित मामलों की सूची मंगाकर सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान डीएम ने एसडी पटेल शिकायतकर्ता निवासी हिरामनपुर से फोन पर बात की एवं निस्तारण की स्थिति पूछा। जिस पर बताया गया कि खेत में दिवाल बनाने की शिकायत की गयी है। जिसका निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है। जबकि थाने के रजिस्टर में निस्तारित दिखाया गया है। जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी तथा भविष्य में खानापूर्ति न करने की कड़ी हिदायत देते हुए प्रकरण का निस्तारण दो दिन के अन्दर किये जाने का निर्देश दिया।
उन्होने द्वारा दूसरे शिकायतकर्ता जयप्रकाश को भी फोन मिलाया, तो जबाब वही मिला। शिकायत जस का तस बना रहा। जिस पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होने वहॉं मौजूद इंचार्ज को निर्देशित किया कि निस्तारित मामलों की क्रास चेकिंग थाना इंचार्ज द्वारा स्वंय किया जाय और भविष्य में इस तरह की शिकायत आने पर प्रत्येक दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
डीएम ने वहां मौजूद राजस्व कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाये एवं शिकायत का निस्तारण शत-प्रतिशत करायें। इस दौरान ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले एवं भू-माफियाओं को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होने आईजीआरएस की भी समीक्षा की। थाना चौबेपुर में निरीक्षण के दौरान शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किये जाने का निर्देश दिया।
Special Coverage News
Next Story