
Archived
लगाई मौत की छलांग, बिजली के तारों ने बचाया, देखकर वीडियो रह जायेंगे दंग
शिव कुमार मिश्र
14 Jun 2017 10:38 PM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" की कहावत चौक थाना क्षेत्र के ब्रम्हनाल मोहल्ले में बिलकुल सही चरितार्थ बैठती है। इस मोहल्ले के मयूर मिश्रा नामक युवक ने खुदकुशी करने के इरादे से मौत की छलांग लगाई लेकिन गलियों में फैले बिजली के तारो में फंस कर जिंदगी और मौत के बीच लटकता रहा गनीमत रही की उस वक्त बिजली नहीं थी जिससे उसकी जिंदगी बच गई।
बताया जाता है कि चंद शेखर मिश्र का बेटा मयूर नशे की लत में जकड़ा रहता है जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। मयूर आज तड़के मकान की तीसरी मंजिल से खुदकुशी करने के लिए मौत की छलांग लगा दी लेकिन गलियों में फैले बिजली के तारों में फंसकर लटकता रहा।
मोहल्ले वालों की निगाह जब मयूर पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। लोगो ने आनन फानन में बिजली विभाग के अधिकारियो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके उसे नीचे उतारा।
मयूर की गंभीर हालत देख परिजनों ने तत्काल उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति में सुधार है।
Next Story