Archived

वाराणसी DM की दरियादिली एक बार फिर आई सामने

Special Coverage News
5 July 2017 6:02 PM IST
वाराणसी DM की दरियादिली एक बार फिर आई सामने
x
गरीब मेधावी रेखा और सुनीता को पढ़ाने का किया था वायदा
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: डीएम योगेश्वर राम मिश्र की दरियादिली आज एक बार फिर सामने आई। डीएम ने जिले की मेधावी गरीब छात्रा के पठन-पाठन सामग्री एवं खर्चे की जिम्मेदारी का अपना वायदा निभाते हुए आज अपने कैम्प कार्यालय में ग्राम आयर के मुसहर बस्ती निवासिनी एवं अमर शहीद इंटर कॉलेज हायर से हाई स्कूल में 63.80 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण रेखा तथा दीपराज इंटर कॉलेज कटारी से इंटरमीडिएट में 83 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण सुनीता को 5100/-, 5100/- रूपये नगद सहित चॉकलेट उपलब्ध कराया।
डीएम के पूछने पर सुनीता ने जहां आगे की पढ़ाई कर डाक्टर बनने की इच्छा जतायी, वही रेखा ने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त किया।
डीएम ने रेखा एवं सुनीता के अभिभावको से बच्चों की पढ़ाई जारी रखने को कहा, वही उन्होने बच्चियों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई कर माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किये जाने का आशीर्वाद दिया।

Image Title



ज्ञातव्य है कि डीएम ने दोनों छात्राओं के क्रमश: इंटरमीडिएट एवं इंटरमीडिएट से आगे ग्रेजुएशन किए जाने हेतु पठन पाठन सामग्री के साथ खर्चे की जिम्मेदारी स्वयं सँभालने की घोषणा गत शनिवार को किया था।
Next Story