Archived

एसपी लेवल के अधिकारी करेंगे शहर में नाइट पेट्रोलिंग: एडीजी वाराणसी ज़ोन

एसपी लेवल के अधिकारी करेंगे शहर में नाइट पेट्रोलिंग: एडीजी वाराणसी ज़ोन
x
हिस्ट्रीशीटरों, माफ़िया, पेरोल से छूटे अपराधियों की फिर होगी स्क्रीनिंग,SP Levels will do night patrolling in the city
वाराणसी ज़ोन के जिलों में हिस्ट्रीशीटरो, माफ़िया गैंग चलाने वाले जो लगातार गैरकानूनी कार्यो में लिप्त है, उनकी फिर से एक बार स्क्रीनिंग कर उन्हें शीघ्र ही जेल के पीछे भेजा जायेगा। ऐसे असामाजिक तत्व जो पर्दे के पीछे से अपना गैरकानूनी काला कारोबार संचालित कर रहे है।उन्हें चिन्हित कर उनके साथ ही उनके आकाओं को भी जेल भेजा जायेगा जिनके इशारे पर ये सब खेल चल रहा है।

पेरोल पर छुटे हुए बदमाश जो अभी तक फ़रार है ।उनकी गिरफ़्तारी के लिए स्पेशल अफ़सरो की ड्यूटी लगाई जाएगी। एडीजी वाराणसी ज़ोन विश्वजीत महापात्र ने गुरुवार को एक बातचीत में बताया कि ऐसे फरार अपराधी जो हार्डकोर की श्रेणी में आते है। उनकी लोकेशन के लिए सर्विलांस यूनिट लगातार कार्य कर रही है।उनके घर परिवार के साथ ही उनके हर मिलने जुलने वालो पर भी सख़्त निग़ाह रखी जा रही है।

एडीजी ने बताया कि ऐसा देखने में आ रहा है कि क्राइम की घटनाएं ज्यादातर शाम 5 बजे से रात 10 बजे की बीच घट रही है।ऐसे में ज़ोन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो इस समय ज़्यादा से ज़्यादा फुट पेट्रोलिंग करवाये और अलर्ट रहे।साथ ये भी ताक़ीद की गयी है कि एक एस पी रैंक का अधिकारी अपने अपने जिले में नाइट पेट्रोलिंग बीच बीच में करता रहेगा।विशेषकर वाराणसी में देश दुनिया के लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।ऐसे में शहर के लोगों के साथ ही विदेशी मेहमानों की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है।

इसके लिए अधीनस्थों को ये निर्देश दिया गया है कि विदेशी सैलानियों की आवाजाही वाले इलाकों में सुरक्षा और चौकसी विशेष रूप से बरते।इसके अलावा ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक अधिकारियो से हर महीने मांगी जायेगी रिपोर्ट की आपने क्या नए कार्य किये।और इसकी लगातार समीक्षा होती रहेगी।
Next Story