
Archived
सीएम योगी के राज में कोई दुपट्टा खींच रहा है तो कोई इज्जत लूटने की दे रहा धमकी
Special Coverage News
7 July 2017 7:58 PM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।जहाँ योगी सरकार बेटियों और महिलाओं को अत्याचार से बचाने और पीड़िताओं की हर संभव मदद कर उन्हें न्याय दिलाने की बात करती है वहीं पिछले लगभग 3 महीने बाद भी न्याय न मिलने के कारण एपेक्स नर्सिंग कॉलेज मे धरना दे रही स्टूडेंट के साथ मारपीट और इज्जत लूटने की धमकी दी जा रही है।
सीएम योगी के राज में कोई दुपट्टा खींच रहा है तो कोई इज्जत लूटने की दे रहा धमकी @Uppolice @adgzonevaranasi pic.twitter.com/yYb9FJkMoT
— Special Coverage (@SpecialCoverage) July 7, 2017
अपने हक की लड़ाई लड़ रहे स्टूडेंटों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधक के गुंडे उनके साथ मारपीट कर रहे हैं यही नहीं सीएम योगी के राज में कोई दुपट्टा खींच रहा है तो कोई इज्जत लूटने की धमकी दे रहा है शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन मामले को दबा रही है।
RTI से फर्जीगिरी का हुआ खुलासा
स्टूडेंटों के आरोपों की हकीकत जानने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता डॉक्टर अवधेश दीक्षित ने इंडियन नर्सिग काउंसिल (आईएनसी), महात्मा गांधी काशी में आरटीआई दाखिल किया था। RTI जवाब आईएनसी ने जो दिया वह चौंकाने वाला था ।आईएनसी के मुताबिक इस कॉलेज को अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। वहीं आईएनसी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नर्सिग कॉलेज की संबद्धता देने का अधिकार भी पूछा है। विरोध प्रदर्शन में शीबा, साधना, निशा, पाकीजा बानों, ममता कुमारी, पूजा राय, श्रुति केशरी, काशी नाथ, आदि शामिल रहे।
DM, CM से लेकर PM तक गुहार
स्टूडेंटों ने एपेक्स नर्सिग कॉलेज की फर्जीगिरी की गुहार DM CM से लेकर PM तक लगायी। यही नही पीएम को खून से लिखा पत्र भी भेजा। लखनऊ जाकर सीएम ऑफिस पर धरना दिए जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की जांच का आदेश दिया गया। दस्तावेज दिखाने को कहा।
जिला प्रशासन ने दी थी क्लीन चिट
स्टूडेंटों की शिकायत जांच कर रहे कमिश्नर ने एपेक्स नर्सिग कॉलेज को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन स्टूडेंट्स ने हार नहीं मानी लखनऊ गईं और सीएम योगी आदित्य नाथ से दोबारा मिलीं। सीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया। फिर लखनऊ में सीएम के सचिव ने एपेक्स प्रशासन, विद्यापीठ प्रशासन को सारे डाक्यूमेंट्स के साथ तलब किया था। लेकिन दोनों ही शिक्षण संस्थान वाजिब दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद सचिव ने स्टूडेंट्स को कार्यवाही का आश्वासन दिया। डीएम के लेटर के आधार पर एसएचओ लंका ने एपेक्स के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया।
छात्राओं ने कहा कि हमें अभी भी न्याय नहीं मिला है। कॉलेज प्रबंधन ने उनका समय तो बर्बाद किया ही साथ ही पैसे भी ऐंठे हैं। हम लोग इंसाफ के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो हम लोगों को गिरफ्तार करवाया जा रहा है।
Next Story