Begin typing your search...
मरीज भी यहां आने से घबराते है........,
स्वास्थ्य केंद्र की छत से टपकता है पानी, डॉक्टर और मरीज लगाते हैं छाता

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक के रमना गांव में बनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रखरखाव के अभाव में बदहाली के कगार पर पहुंच गया है।स्वास्थ्य केंद्र की छत खस्ताहाल मे है। कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बरसात से छत से पानी टपक रहा है। बरसात होकर बंद भी हो जाती है मगर स्वास्थ्य केंद्र की छतों से पानी टपकना बंद नहीं होता।
बारिश होने पर अस्पताल के अंदर कर्मचारी व मरीजों को बैठना मुश्किल हो जाता है। किसी तरह पानी बरसने पर छाता लगाकर चिकित्सक रोगियों का इलाज कर रहे हैं।
प्रधान पति अमित ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक एवं कर्मचारी तो प्रतिदिन आते हैं, लेकिन जब भी बारिश होती है तो मरीजों को इलाज कराने के लिए छाता लेकर डाक्टर के पास खड़ा रहना पड़ता है। यदि कोई मरीज नहीं रहता है तो चिकित्सक एवं कर्मचारी पूरे भवन के चैनल गेट के पास खड़ा होकर बारिश खत्म होने का इंतजार करते हैं।
स्वास्थ्य केंद्र की खस्ताहालत के चलते आलम यह है कि दवा सहित आवश्यक सामान भीग कर खराब हो रहे हैं। जबकि लाखों रुपए हर साल स्वास्थ्य केंद्र के रख रखाव, मरम्मत, रंगाई-पुताई के नाम पर खर्च हो रहे हैं। स्वास्थय केंद्र में शायद ही ऐसी कोई जगह बची होगी जहां मरीज और डॉक्टर सुरक्षित बैठ सके।
हकीकत में देखा जाए तो स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर व्यवस्था के कारण मरीज भी यहां आने से घबराने लगे हैं।
Next Story