Begin typing your search...

दुकानदार को झांसा दे चोर ने किया मोबाइल पर हाथ साफ चोर की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद

The thief did not bluff the shopkeeper Thieves move into CCTV footage

दुकानदार को झांसा दे चोर ने किया मोबाइल पर हाथ साफ  चोर की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी।लंका थाने से कुछ दूरी पर स्थित प्रफुल्ल नगर कॉलोनी में ममता मोबाइल की दुकान पर ग्राहक बनकर आया हेलमेट पहना युवक कीमती मोबाइल चुरा ले गया। चोर की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को मोबाईल खरीदने के बहाने से हेलमेट पहना एक युवक ममता मोबाइल शॉप पर आया और दुकानदार से मोबाइल दिखाने को कहा।दुकानदार कई मोबाइल और सीरीज दिखाता रहा लेकिन युवक कुछ न कुछ कमी बतलाकर कुछ और मोबाइल दिखाने की बात करता रहा। युवक दूसरी मोबाइल दिखाने का झांसा देकर दुकान में रखा 16 हजार का कीमती मोबाइल का डिब्बा चोरी कर लिया और दुकानदार को भनक भी नही पड़ी।
मामला तो तब प्रकाश में आया जब बिना मोबाईल खरीदे ही युवक दुकान से चला गया। युवक के जाने के बाद जब दुकानदार ने सामान संभाला तो उसे मोबाईल का डिब्बा गायब मिला।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दुकानदार करन रूपानी को सारा मामला समझ में आया।मोबाईल चोरी करते हुये युवक की फुटेज (तस्वीरे) दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी।दुकानदार करन रूपानी ने अज्ञात युवक के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी है।
लंका थाने से कुछ दूरी पर स्थित दुकान से सरे-शाम मोबाईल चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Special Coverage News
Next Story