Archived

खुर्शीद को बिना हेलमेट और कान में ईयर फोन लगाकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, DM ने पकड़ा और कराया चालान

Special Coverage News
4 Aug 2017 12:22 PM IST
खुर्शीद को बिना हेलमेट और कान में ईयर फोन लगाकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, DM ने पकड़ा और कराया चालान
x

वाराणसी: हुआ यूं कि शुक्रवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र प्रातः 8:45 बजे अपने आवास से कार्यालय जा रहे थे। तभी कचहरी स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज के पास शिवपुर के कांशीराम आवास निवासी सलमान खुर्शीद बिना हेलमेट लगाए कान में इयरफोन लगाकर बाइक चलाते हुए जा रहा था।


जिलाधिकारी की उस पर नजर पड़ते ही उन्होंने अपनी गाड़ी से बाइक के पास जाकर रुकने का इशारा किया। उन्होंने सलमान खुर्शीद के कान के इयरफोन को निकाला और अपनी कान में लगा कर जब सुना, तो उसमें म्यूजिक चल रहा था।


जिलाधिकारी ने पूछा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट क्यों नहीं पहने हो और ईयर फोन से गाना क्यों सुन रहे हो। इससे दुर्घटना हो सकती है और तुम्हारी गलती से दूसरे लोग भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।


जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर कचहरी चौकी इंचार्ज को तलब किया और बिना हेलमेट लगाए और कान में इयरफोन लगाकर वाहन चलाए जाने के आरोप में बाइक का चालान करा दिया।

Next Story