

x
वाराणसी: भैसासुर घाट (आदमपुर) पर शुक्रवार को गंगा नदी में 32 वर्षीय युवक की लाश मिली। मौके पर आदमपुर चौकी इंचार्ज पहुंचे और मल्लाहों की मदद से शव को बाहर निकाला, युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी शिनाख्त अभय सिंह निवासी तरइंया जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस ने अभय के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। आपको बता दें कि गुरुवार को अभय ने मालवीय पुल से छलांग लगाई थी। पुलिस ने मालवीय पुल से बैग बरामद किया था, जिसमे पैन ड्राइव, चप्पल, कागजात मिला था।
सुनील जायसवाल
Next Story