Archived

वाराणसी के बाल बंदी गृह में बवाल

Special Coverage News
1 July 2017 3:40 PM IST
वाराणसी के बाल बंदी गृह में बवाल
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।रामनगर स्थित बाल बंदी गृह में आज सुबह वहां बंद बाल कैदियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान तोड़फोड़ और बाइक में आगजनी की भी घटना की गई। मौके पर कई थानों की फोर्स और आलाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

Image Title


Image Title






मिली जानकारी के अनुसार बाल बंदीगृह में बाल बंदियों के साथ की जा रही शक्ति और दुर्वयवहार से नाराज बंदियों ने जमकर बवाल काटा।आक्रोशित बंदियों ने बंदी रक्षकों के साथ मारपीट की। मेज कुर्सियां और टीवी तोड़ने के बाद परिसर में खड़ी बाइक को आग लगा दी।


सूचना मिलते ही एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। बंदीगृह में पीएसी तैनात कर दी गई है।
Next Story