

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।रामनगर स्थित बाल बंदी गृह में आज सुबह वहां बंद बाल कैदियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान तोड़फोड़ और बाइक में आगजनी की भी घटना की गई। मौके पर कई थानों की फोर्स और आलाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बाल बंदीगृह में बाल बंदियों के साथ की जा रही शक्ति और दुर्वयवहार से नाराज बंदियों ने जमकर बवाल काटा।आक्रोशित बंदियों ने बंदी रक्षकों के साथ मारपीट की। मेज कुर्सियां और टीवी तोड़ने के बाद परिसर में खड़ी बाइक को आग लगा दी।
सूचना मिलते ही एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। बंदीगृह में पीएसी तैनात कर दी गई है।
Next Story