Archived

उत्तराखंड में 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

Kamlesh Kapar
10 April 2017 3:01 PM IST
उत्तराखंड में 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं
x
टिहरी : उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। फिर भी लोग सहमे हुए हैं। सोमवार दोपहर टिहरी में 3.8 रिक्टर स्केल के झटके महसूस किए गए। 1991 के भूकंप की विभीषिका झेल चुके में इस बार बीते पंद्रह दिनों में 2 बार भूकंप के झटके से लोगों में दहशत हैं।


हालांकि कुछ ही जगहों पर इसे महसूस किया गया है। नई टिहरी भूकंप वेदशाला के वैज्ञानिक सहायक एएस राणा ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी था है।
Next Story