
Archived
उत्तराखंड में बादल फटा, 7 जवानों समेत 11 लापता, चार लोगों के शव बरामद
शिव कुमार मिश्र
14 Aug 2017 10:08 AM IST

x
देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का कहर टूटा है। यहां के पिथौरागढ़ के धारचूला में आज सुबह बादल फटने से सेना के 7 जवान सहित 11 लोग लापता हो गए...
पिथौरागढ़ : देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का कहर टूटा है। यहां के पिथौरागढ़ के धारचूला में आज सुबह बादल फटने से सेना के 7 जवान सहित 11 लोग लापता हो गए थे। वहीं मालपा में भूस्खलन के कारण मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। चार लोगों के शव बरामद कर लिए गे हैं।
जिले में आज तड़के सुबह कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर मांगती घट्टाबगड़ में बादल फटने के कारण सेना का कैंप भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे सेना के 7 जवान सहित 11 लोग मांगटी नाले में बहने से लापता हो गए, जिनमें से 4 जवान समेत 1 जेसीओ का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं मालपा में भी भूस्खलन के कारण 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मांगती घट्टाबगड़ इलाके में बादल फटने के कारण 4 दुकानें पूर्ण रूप से ज़मींदोज हो गई हैं, वहीं रेस्क्यू अभियान के दौरान मांगती नाले से एक बुजुर्ग का शव भी बरामद किया गया है। घटना के बाद मांगती घट्टाबगड़ इलाके में एसएसबी, आईटीबीपी और सेना का रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं मालपा में भूस्खलन के कारण मलबे में दबने के कारण 3 लोगों की मौत के बाद राहत और बचाव दल घटनास्तल के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं मांगती में 2 पुल और सिमखोला में एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के कारण काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है।
Next Story