पश्चिम बंगाल

भाजपा नेता ने खाेया अापा, कहा- रोकोगे तो मारे जाओगे! देखें होश उड़ाने वाला वीडियो

Special Coverage News
9 July 2017 4:14 PM IST
भाजपा नेता ने खाेया अापा, कहा- रोकोगे तो मारे जाओगे! देखें होश उड़ाने वाला वीडियो
x
Argument between BJP delegation and police after the delegation was stopped from entering #Basirhat

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने जब कल बीजेपी सांसद ओमप्रकाश माथुर, मीनाक्षी लेखी और सत्यपाल सिंह को बदुरिया गाँव जाने से रोका तो सांसद ने मार डालने तक की धमकी दे डाली। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेताअों और सांसदों को अाज भी बादुरिया जाना से रोक दिया। भाजपा के सांसद ओम माथुर, मीनाक्षी लेखी और सत्यपाल सिंह सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहे उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट थाना क्षेत्र के बादुरिया जाना चाह रहे थे। उनका कहना था कि वे हालात का जायजा लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें हिरासत में लेकर वापस कोलकाता भेज दिया गया।



बशीरहाट जाने से रोकने पर सांसदों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई। भाजपा सांसद ओम माथुर ने पुलिस अधिकारी से कहा, आपने किस आधार पर गाड़ी रोकी। हम सांसद हैं पता है ना। Privilege motion (विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित होना) आ गया तो मर जाओगे। पुलिस अधिकारी ने कहा, मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं। आप आगे नहीं जाएंगे। दिक्कत हो सकती है।

Next Story