Begin typing your search...
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर भोजपुरी फिल्म के सीन को बताया बंगाल की हिंसा, गिरफ्तार
BJP नेता को भोजपुरी फिल्म के एक सीन की फर्जी फोटो शेयर करके सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है....

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को भोजपुरी फिल्म के एक सीन की फर्जी फोटो शेयर करके सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, यह जानकारी राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने ट्विटर पर दी है। इस तस्वीर के चलते पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी, जिसमें पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में स्थित 24 परगना में एक शख्स की जान चली गई थी। यह सीन भोजपुरी फिल्म औरत खिलौना नहीं का बताया जारहा है। यह फिल्म 2014 में रीलिज हुई थी। इस फर्जी पोस्ट के तनाव बढ़ा और दो संप्रदायों में झगड़ा हो गया।
सीआईडी ने बताया कि जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, वह वास्तव में 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म 'औरत खिलौना नहीं' का एक सीन है। सीआईडी की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि इसमें मामले में भाजपा नेता तरुण सेनगुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
Tarun Sengupta, Secretary BJP IT Cell, Asansol, WB, arrested today for spreading fake news and creating communal disharmony. pic.twitter.com/GRWSPPnMq5
— CID West Bengal (@CIDWestBengal) July 12, 2017
वहीं, गिरफ्तार हुए तरुण सेनगुप्ता बताते हैं कि वो असनसोल जिले में भाजपा के आईटी सेल प्रभारी हैं। उनपर आरोप है कि इन्होंने शहर में दंगा भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी फोटो पोस्ट किया था, जिससे राजनीतिक फायदा पहुंच सके।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी, "फर्ज़ी तस्वीरें और वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... कानून अपना काम करेगा...।"
Next Story