Begin typing your search...
तेज बहाव के कारण नदी में बही महिला, पास खड़े लोग बचाने की कोशिश, देखे विडियो

रामगढ़: झारखंड के रजरप्पा मंदिर के पास भैरवी नदी में एक महिला के नदी में बहने का मामला सामने आया है। उसके साथ मौजूद लोगों ने उस महिला को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। नदी का बहाव इतना तेज था कि महिला का हाथ छूट गया और वह नदी में बह गई। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण नदी का बहाव बहुत तेज है। पानी इतना बढ़ गया कि पुल के ऊपर से बह रहा है।
#WATCH: Dramatic visuals of woman drowning in Bhairavi river, in Ramgarh (Jharkhand)https://t.co/6hWgjr254o
— ANI (@ANI_news) 6 August 2016
मालूम हो भैरवी नदी पर छिलका पुल बना हुआ है। इस नदी में आये बाढ़ के कारण लोगों को नदी पार करने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों को भी बारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले 4 लोग इसी नदी में बह गये थे। 11 कावड़ियों को नदी ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें से 1 कावड़िये की मौत हो गयी थी।
Next Story