Begin typing your search...
महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले आरोपी सपाई को अखिलेश ने किया बर्खास्त

लखनऊ: अखिलेश यादव ने लखनऊ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर यादव पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सूत्रों ने उनके निष्कासन का कारण पार्टी विरोधी कार्य और अनुशासनहीनता बताया है। उनपर किसान की जमीन हथियाने के लिए महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के गंभीर आरोप हैं।
बताते हैे कि बाघामऊ में किसान की जमीन हथियाने के लिए विजय बहादुर ने रातो-रात दीवार खड़ी करनी शुरु कर दी। जब विरोध किया गया तो विजय बहादुर के गुर्गो ने किसान और किसान के घरवालों को मार-मार कर लहूलुहान कर दिया।
अखिलेश यादव ने भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश डीजीपी को दिया है। दूसरी ओर विजय बहादुर यादव का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मुख्यमंत्री को गलत जानकारी दी गई है। उधर, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। कई जगह छापे मारे जा रहे हैं।
Next Story