
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Samsung Galaxy J7 Pro...
Samsung Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy J7 Pro का इंतजार इंतजार खत्म हो गया है। अब यह भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो को अमेजन इंडिया के अलावा कंपनी की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया है। इस समार्टफोन को Samsung Galaxy J7 Max के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये है।
सबसे खास बात ये है कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो को अमेजन इंडिया पर 22,300 रुपये में बेचा जा रहा है। दूसरी तरफ, यह सैमसंग ई-कॉमर्स साइट पर यह 20,900 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन आप अभी फोन सिर्फ अमेजन इंडिया से ही खरीद पाएंगे। इसके अलावा अमेजन पर यह सिर्फ गोल्ड कलर वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। इसका ब्लैक वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो सैमसंग पे के साथ आने वाले जे-सीरीज़ का पहला हैंडसेट है।