Begin typing your search...

एैप जवानों के लिए उनकी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक डिजिटल विकल्प है: राजनाथसिंह

Union Home Minister Rajnath Singh launching the BSFMyApp, in New Delhi on

एैप जवानों के लिए उनकी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक डिजिटल विकल्प है: राजनाथसिंह
X
फोटो क्रेडिट पीआईबी
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के शिकायत निवारण के लिए गृह मामले मंत्रालय (एमएचए) मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफमाईऐप भी लांच किया।

इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में पिछले वर्ष आयोजित डीजीपी सम्मेलन में इस ऐप का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा राष्ट्र के लिए काम करने वाले प्रत्येक जवान से जुड़ने की है। उन्होंने बीएसएफ को इतने कम समय में इस ऐप को डेवलप करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ सबसे अनुशासित बलों में से एक है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऐप की जरूरत तब होती है जब जवान महसूस करते हैं कि उनकी समस्याओं पर गृह मामले मंत्रालय को ध्यान देना चाहिए। इसने जवानों को उनकी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए एक "डिजिटल विकल्प" दे दिया है। इस अवसर पर सीएपीएफ के डीजी एवं गृह मामले मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
शिव कुमार मिश्र
Next Story
Share it