
Archived
आग के गोले में बदला विमान, क्रैश होने का लाइव वीडियो हुआ वायरल
Kamlesh Kapar
4 May 2017 6:42 PM IST

x
aircraft crashing live video Viral
अमेरिका : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं कि क्रेश होते ही विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। इस क्रैश का वीडियो वहां रेड लाइट पर खड़ी एक कार के डैशकैम में रिकार्ड हुआ है। यहां एक छोटा विमान सड़क किनारे लगे खंबों से गुजर रही तार से टकरा गया था।
बता दे, की विमान ने पास के ही एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। हैरानी और खुशी की बात यह है कि इस क्रैश में पायलट और यात्री सुरक्षित बच गए, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आयी हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
इस हादसे में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। घटना के बाद पुलिस ने लोगों से इलाके को तुरंत खाली करने को कहा है। यह पहला मौका नहीं है जब सड़क पर ऐसा कोई विमान हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसे विमान हादसे देखने को मिले हैं।
Next Story




