Archived

इस युवक के कारनामे को देखकर रह जाएंगे दंग, वीडियो हो रहा है वायरल

Arun Mishra
27 Jun 2017 6:59 PM IST
इस युवक के कारनामे को देखकर रह जाएंगे दंग, वीडियो हो रहा है वायरल
x
इन दिनों एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धूम मचाए हुए है, वीडियो को अब तक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
इन दिनों एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धूम मचाए हुए है. UNILAD ने अपने फेसबुक पेज पर चीन का एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. करीब 32 हजार लोगों ने इसे शेयर भी किया है, जबकि 54 हजार से ज्यादा कमेंट किए गए हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में चीन के एक युवक को इंटरनेट फेम पाने के लिए कच्चे अंडे को पीते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे यह युवक मात्र 17 सेकंड के भीतर 50 अंडों को कच्चा ही पी गया. बियर के 5 ग्लास में युवक ने 50 अंडों को रखा था.

इसके बाद उसने एक-एक कर पांचों ग्लास चंद सेकंड में ही चट कर दिए. अपने इस कारनामें के बाद उसने विक्टरी साइन बनाकर खुशी जाहिर की. इसके बाद से ही वीडियो पर कई कमेंट भी आ रहे हैं. लोग इस लाइक भी कर रहे हैं और शेयर भी.


Next Story