
Archived
VIDEO : इस शख्स को कोबरे के साथ सेल्फी पड़ी महंगी, मिली मौत
Arun Mishra
13 April 2017 4:31 PM IST

x
जोधपुर : सेल्फी का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन तमाम तरह की सेल्फियां देखने को मिलती हैं, लेकिन कई लोग इसके चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल लेते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर में देखा गया जहां एक पर्यटक कोबरा जैसे जहरीले सांप के साथ फोटो लेने के चक्कर में अपना जान गंवा बैठा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जैसे ही वो कोबरा सांप को उसके गले के पास लेकर जाता है सांप उसके गाल पर डंस लेता है। हलांकि उसे पहले पता नहीं चलता है कि सांप ने उसे डंस लिया है। वो फोटो में पोज देता रहता है, लेकिन सांप उस शख्स के गालों पर काट लेता है और अपना खतरनाक जहर उसके अंदर छोड़ देता है।
सांप के काटने के छोड़ी देर बाद वो बेहोश हो जाता है। उसे बेहोश देख वहां मौजूद लोग उसेआनन-फानन में हॉस्पिटल में लेकर जाते है, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
देखें इस खौफनाक हादसे का वीडियो और लीजिए सबक...
Next Story




