Archived

VIDEO: पानी के पाइप में हुआ ऐसा धमाका, जिसे देखकर आप कांप जाएंगे!

Arun Mishra
31 May 2017 7:49 AM IST
VIDEO: पानी के पाइप में हुआ ऐसा धमाका, जिसे देखकर आप कांप जाएंगे!
x
Photo : Youtube (ScreenShot)
सड़क के अंडरग्राउंड एक पाइप फटने का ऐसा ही नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया.
यूक्रेन की राजधानी 'कीव' में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. जी हां, सड़क के अंडरग्राउंड एक पाइप फटने का ऐसा ही नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया.

कैमरे में कैद फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह एक सड़क अचानक उखड़ गई और उसके अंदर लगा पानी का पाइप इस कदर फटा कि आसपास खड़ी गाड़ियां मिट्टी और कीचड़ से सन गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना के दौरान एक महिला फोन पर बात करती हुई गुज़र रही थी कि तभी विस्फोट हुआ. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि बाद में उस महिला का क्या हुआ.

ठीक-ठाक दिखने वाली सड़क, जहां लोगों का आना-जाना लगा है, गाड़ियां चल रही हैं, कुछ पार्किंग में खड़ी भी हैं, अचानक उखड़ जाए और अंडरग्राउंड पाइप फट पड़े.
Next Story