Begin typing your search...
नई दिल्ली: राहुल गांधी के इस 'हरकत' पर नहीं रुक रही लोगों की हंसी, देखे वीडियो
लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी एक हरकत की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी एक हरकत की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नेशनल कॉन्फेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला नजर आ रहे हैं जोकि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आसन के पास से होकर सदन में विपक्ष के नेताओं से हाथ मिलाते हुए नजर आए।
फेसुबक पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 'अजी हां' नाम से फेसबुक यूजर ने अपलोड किया है। वीडियो में फारूख अब्दुल्ला सबसे पहले थंबी दुरै से हाथ मिलाते हैं। जिसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी (नमस्ते कहकर अभिवादन स्वीकार किया), मुलायम सिंह यादव और एचडी देवगौड़ा से हाथ मिला रहे हैं। हालांकि इस दौरान पीछे की सीट पर बैठे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फारूख अब्दुल्ला से हाथ मिलाने के लिए अपनी सीट पर खड़े नजर आए।
लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने इस दौरान राहुल गांधी की तरफ देख भी नहीं रहे हैं। 9 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी इस दौरान खुद दूर से ही हाथ जोड़कर उन्हे नमस्ते करते हैं और वापस अपनी सीट पर बैठ जाते हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के बराबर में बैठे हुए नजर आए।
वहीं कई फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। रागिनी शुक्ला लिखती हैं, 'जनरल वाले हर जगह पिछड़ जाते हैं, फिर चाहे राजनीति ही क्यों ना हो…वेंकैया जी अगर एसटी,एससी होते तो वो देश के राष्ट्रपति होते उपराष्ट्रपति नहीं।' रामू चौधरी लिखते हैं, 'भले ही हंस लो राहुल गांधी पर लेकिन बड़ों का आदकर करने के मामले में भाजपा वालों से बेहतर हैं राहुल गांधी।' नीतीश कुमार लिखते हैं, 'एक मोदीजी हैं जो दस लाख रुपए का सूट पहनते हैं और एक राहुल गांधी हैं जो देश की गरीब जनता का दर्द महसूस करने के लिए फटी जेब का कुर्ता पहनते हैं।' दीपक यादव लिखते हैं, 'शुक्र मनाओ की इंदिरा जी के आपातकाल पर फिल्म बनी है। अगर नेहरू पर बनती तो लोगों को अकेले-अकेले देखनी पड़ती।'
दीपक यादव लिखते हैं, 'बेचारे पप्पू अपने आप को साबित कर ही देते हैं कि वो पप्पू हैं। अगर राजीव गांधी जी जिंदा होते दोबारा मर जाते।' बाला लिखती हैं, 'मानाो या ना मानो सोनिया गांधी सिर्फ महिला होने का फायदा उठा रही हैं। मतलब खड़ा ना होना पड़ा जाए इनको।' देव लिखते हैं, 'अगर पहली पक्ति में राहुल गांधी होते तो फारूख अब्दुल्ला को चूम ही लेते।'
Next Story