
Archived
फनी वीडियो: केजरीवाल के घर फटा दूध, बताया नरेंद्र मोदी की साज़िश
Vikas Kumar
13 April 2017 1:03 PM IST

x
नई दिल्ली : आज कल कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो का टाइटल दिया गया है केजरीवाल के घर फटा दूध, नरेंद्र मोदी की साज़िश बताया।
इस फनी वीडियो में एक एंकर बता रही है की अरविन्द केजरीवाल के घर ढाई किलो का रखा दूध फट गया है। जिसका इंजाम केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर लगाया है। उन्होंने इसे नरेंद्र मोदी की साज़िश बताया है। इस फनी वीडियो में एंकर, रिपोर्टर और केजरीवाल की बखूबी एक्टिंग की गई है। आप भी वीडियो को देखकर हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। देखें वीडियो।
Next Story




