Archived

इस शर्मनाक वीडियो शेयर करें, ताकि मिले इस दरिन्दे को सजा

Special Coverage News
22 July 2017 3:13 PM IST
इस शर्मनाक वीडियो शेयर करें, ताकि मिले इस दरिन्दे को सजा
x
Share this embarrassing video, so that the punishment of this sentence is punished
मौजूदा वीडियो के अनुसार महिला जी की झोपड़पट्टी में अपनी दूकान चलाती है. वह एक गरीब महिला के रूप में नज़र आ रही है. जिसे की आप देख रहे है आरोपी शख्स द्वारा महिला को लगातार मारा जा रहा है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच वचाव करने की कोशिश भी की. महिला को मारने से भी रोका गया मगर आरोपी द्वारा लगातार महिला को मारा गया. यह घटना पूरे मानव जाती के लिए एक कलंक है.
यह घटना कहाँ की है और यह आरोपी जो महिला के साथ मारपीट कर रहा है. इस वीडियो की सटीक जानकारी हमारे पास मौजूद नहीं है. यह एक वायरल वीडियो है जो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है. वीडियो जिसे देखकर आप भी शर्म से पानी पानी हो जायेंगे जिसमे एक युवक द्वारा महिला को मारा जा रहा है.


Next Story