Begin typing your search...
जब कैटरीना की खुल गयी सफेद टावल, फिर क्या हुआ देखो!
sushant singh rajput shared hot towel photograph on instagram

शांत सिंह राजपूत ने हाल ही में एक बोल्ड तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. सफेद टॉवल में ली गई सुशांत की इस तस्वीर ने हॉटनैस के मीटर को काफी हाई कर दिया है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जरिए ये फोटो शेयर करते ही सुर्खियों में छा गया. एम.एस.धोनी जैसी मूवी करने वाले सुशांत पहली बार इतने बोल्ड लुक में नजर आए हैं.
इस फोटो पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने इसे हॉट बताया तो कुछ लोगों ने इसकी बुराई की. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 64 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी फोटो को शेयर किया है, जिसे 800 से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत का ये फोटो पेरू के प्रसिद्ध फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो की 'टॉवल सीरीज' का है. इसी सिरीज के लिए कैटरीना कैफ ने भी फोटोशूट करवाया था. मारियो टेस्टिनो जनवरी में भारत आए थे, इस दौरान उन्होंने कैटरीना और सुशांत के साथ ये फोटोशूट किया था.
'टॉवल सीरीज' में मारियो ने दुनियाभर के कई सैलिब्रिटीज को शामिल किया है. इस खास सीरीज के लिए सभी सैलेब्स की तस्वीरें सफेद टॉवल में ही ली गई हैं.
कैटरीना भी हुई बोल्ड
'टॉवल सीरीज' के लिए ली गई तस्वीर को कैटरीना ने भी कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. उनके इस हॉट फोटो को छह दिन में ही 4 लाख 93 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Next Story