
राष्ट्रीय
राज्यसभा की छह राज्यों में 13 सीटों का चुनाव 21 मार्च को
Special News Coverage
25 Feb 2016 8:47 AM IST

नई दिल्ली
देश के छह राज्यों में 13 राज्यसभा सीटों का चुनाव 21 मार्च को होगा। इनमें से 12 सीटें अप्रैल में रिक्त हो रही है, जबकि नगालैंड से भी एकमात्र सीट के लिए चुनाव होगा क्योंकि इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे नगा पीपल्स फ्रंट के खेकिहो जिमोमी का बीते साल नवंबर में निधन हो गया था।
इन सीटों में से पांच सीटें कांग्रेस के पास और भाजपा एवं अकाली दल के पास दो-दो और माकपा के पास तीन हैं। एक सीट नगा पीपल्स फ्रंट के पास थी। निर्वाचन आयोग 4 मार्च को अधिसूचना जारी करेगा और 21 मार्च को मतदान होगा।
उसी दिन मतगणना भी होगी। जिन प्रमुख लोगों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार और पूर्व चुनाव आयुक्त एमएस गिल शामिल हैं।
Next Story