
राष्ट्रीय
नई साल 2016 में पांच राज्यों में अप्रैल या मई में होंगे चुनाव - सूत्र
Special News Coverage
22 Dec 2015 3:49 PM IST

नई दिल्ली: नई साल 2016 में अप्रैल-मई में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार ये चुनाव 24 मई से पहले ही होंगे। इधर जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) इन पांच राज्यों में वैसे ही भाजपा-विरोधी गठबंधन बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है जैसे बिहार में चुनाव जितने में कामयाब रहे।
जेडीयू ने एनडीए को चारो खाने चित्त करने के लिए अन्य पार्टियों से गठबंधन बनाने की वकालत की है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने निश्चय के साथ कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने लायक नेता हैं और सबसे ज्यादा योग्य और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। पार्टी ने कहा कि वह उनसे अपेक्षा करती है कि वह बिहार के जरिए राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करेंगे।
Next Story