राष्ट्रीय

जब राज्यसभा में फूट फूट कर रोये पीएम मोदी, देखें वीडियो

Shiv Kumar Mishra
9 Feb 2021 12:57 PM IST
जब राज्यसभा में फूट फूट कर रोये पीएम मोदी, देखें वीडियो
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राज्यसभा सांसद गुलाम नवी आज़ाद के विदाई समारोह के दौरान भावुक हो गए और फूट फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि 'जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों में गुजरात का बड़ा नंबर रहता है. एक बार टेररिस्ट ने उन पर हमला कर दिया. क़रीब आठ लोग शायद मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी आज़ाद जी का फोन आया.

पीएम मोदी ने कहा कि और वो फोन सिर्फ़ सूचना देने का नहीं था. उनके आंसू रुक नहीं रहे थे. उस समय प्रणब मुखर्जी रक्षा मंत्री थे. मैंने उनसे कहा कि अगर फोर्स का हवाई जहाज डेड बॉडी को लाने के लिए मिल जाए. उन्होंने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, मैं इंतज़ाम करता हूं.

इतनी बात कह कर पीएम मोदी फूट फूट कर रोने लगे. सदन में एकदम ख़ामोशी छा गई . उनके इस तरह के रोने से एक बार फिर से उनकी विपक्ष के अच्छे नेताओं के प्रति भावना उजागर हुई. वहीं विपक्ष भी यह घटना क्रम देखकर हतप्रभ था. वही पीएम मोदी जिन्होंने कल भी गुलाम नवी आज़ाद को लेकर कसीदे काढ़े थे आज उन्ही के बारे में बात करते करते रो पड़े.

Next Story