राष्ट्रीय

रुपये के गिरते स्तर पर राहुल का तंज, कविता लिख पीएम मोदी पर साधा निशाना

Special Coverage News
4 Oct 2018 7:35 AM IST
रुपये के गिरते स्तर पर राहुल का तंज, कविता लिख पीएम मोदी पर साधा निशाना
x
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर पर कविता के माध्यम से घेरा है।
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। राफेल डील पर कविता के जरिए प्रहार के बाद अब राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर पर कविता के माध्यम से घेरा है।

दरअसल बुधवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर डॉलर के मुकाबले 73.34 पर पहुंच गया। इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट में लिखा।



गौरतलब है कि बुधवार को बाजार खुलने के साथ एक डॉलर की कीमत 73 रुपए 34 पैसे पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

Next Story