राष्ट्रीय

अपना दल ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट, अनुप्रिया समेत 15 नाम शामिल

अपना दल ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट, अनुप्रिया समेत 15 नाम शामिल
x

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। 10 फरवरी से प्रदेश में पहले चरण के मतदान शुरू होंगे। इसको लेकर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर दी है। मंगलवार को जारी सूची में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल और डॉ जमुना प्रसाद सरोज समेत 15 नाम शामिल किए हैं। जो पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल, डॉ जमुना प्रसाद सरोज, नील रतन सिंह पटेल, पकौरी लाल, आरबी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रेखा वर्मा, राजकुमार पाल,अजीत सिंह बैसला, महेश चौधरी, मोहम्मद वाकिल, अहमद खान मंसूरी, ज़की उल नसीर, नादिम अशरफ को स्टार प्रचारक बनाया गया है। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियां पर प्रतिबंध लगा रखा है। 5-5 लोगों की टीम को ही जमीन पर उतर कर प्रचार करने की अनुमति है।




Next Story