
रायपुर अधिवेशन मैं भाग लेने जा रहे कोग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार!!

रमेश शर्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस के कल से छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के आईटी और सीबीआई के छापे के के बाद आज इंडिगो की उड़ान से कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के साथ दिल्ली से रायपुर जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने असम पुलिस के अनुग्रह पर पवन खेड़ा को उड़ान नहीं भरने दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक खेड़ा को हवाई जहाज में बैठ जाने के बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि उनका सामान चेक करना है इसलिए मैं नीचे उतर जावें । बताया जाता है कि जब खेड़ा ने कहा उनके पास तो कोई सामान नहीं है उन्हें यह बताया गया कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर उनसे बात करना चाहते हैं।
खेड़ा को रोकते देख हवाई जहाज में सवार केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला सहित कई नेताओं ने इसका विरोध किया और विरोध स्वरूप नीचे उतर गए। बताया जाता है कि असम राज्य में खेड़ा के खिलाफ कल कोई मुकदमा दर्ज हुआ था जिसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए असम पुलिस के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने खेड़ा को वही रोक कर गिरफ्तार कर लिया।