राष्ट्रीय

गृहमंत्री अमित शाह बोले, 2019 में भी हमारी सीटें बढ़ीं, 2024 में भी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें आएंगी

Shiv Kumar Mishra
29 March 2023 6:24 PM GMT
गृहमंत्री अमित शाह बोले, 2019 में भी हमारी सीटें बढ़ीं, 2024 में भी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें आएंगी
x
'मैं भुक्तभोगी हूं, जब मुझे CBI ने...', एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह आज न्यूज 18 के राइजिंग इंडिया प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में हमने 2014 का लोकसभा चुनाव जीता। उसके बाद जब लोकसभा 2019 के चुनाव में हमारी सीटें बढ़ी। 2024 में भी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें आएंगी, फिर से एक बार मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में कहा कि दोनों राज्यों में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. 'राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023' में नेटवर्क18 समूह (Network18) के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बातचीत में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा, '2014 और 2019 में हमने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने का वादा किया था. विपक्ष क्या चाहता है कि जो भ्रष्टाचार करे उसपर मुक़दमा ना दर्ज हो.'

उन्होंने आगे कहा, जहां तक कानून के दुरुपयोग का का सवाल है, लालू यादव पर केस किया था. मैं दुरुपयोग का भुक्तभोगी हूं. मुझे सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, 90% सवाल में मुझसे कहा गया कि मोदी का नाम ले लो तो छोड़ देंगे. दंगों में शामिल होने का केस हुआ, लेकिन कुछ नहीं निकला, तो क्या हमने कोई काले कपड़े पहनकर विरोध किया? फिर मुंबई कोर्ट में केस ले गये वहां कोर्ट ने कहा कि मुक़दमा राजनीति से प्रेरित है, लेकिन क्या हमने कोई फ़र्ज़ी मुक़दमे किए?'

गृह मंत्री ने कहा, 'मुझसे पूछताछ में एक ही बात कही गई मोदी का नाम ले लो. आज वही कांग्रेस और पी. चिदम्बरम बोल रहे हैं. उनको आत्मचिंतन करना चाहिए. अपना जो भी पैसा है, कोर्ट के सामने ले जाकर बता दें, फिर शायद वे आपको छोड़ दे.' 'राइजिंग इंडिया' के मंच से उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी छाती पीटते हैं. इतने समय से सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं, वे अदालत क्यों नहीं जाते. क़ानूनी मामला है, अगर अदालत में श्रद्धा है और वे निर्दोष हैं, तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.'

बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर से केस हट जाते हैं इस सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि क्या देश में अदालतें बंद हो गई हैं, जिन्हें लगता है कि ऐसा है, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उलटफेर होने जा रहा है, जनता में वर्तमान प्रदेश सरकार को लेकर ज़बरदस्त रोष है. दोनों ही जगह हम बहुमत से जीतेंगे.'

अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि भारत अपनी आजादी के जब 100 साल पूरे करेगा तो वह हर क्षेत्र में नंबर 1 होगा. भारत ने तमाम क्षेत्र में खुद तो साबित किया है. रक्षा और रक्षा की आत्मनिर्भरता पर सबसे ज्यादा काम 10 सालों में हुआ है. ढेर सारे क्षेत्रों में भारत ने किया है. इसका श्रेय ज़मीन पर काम करने वाले लोगों को जाता है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सपना देखा है. उनका सपना है कि हर क्षेत्र में भारत नंबर वन बने. बीते 9 सालों में इस दिशा में काम हुआ है और दुनिया के सामने भारत ने अपने आपकाे सिद्ध किया है. चाहे खेल का क्षेत्र हो, चाहे अर्थ तंत्र के सुधार का क्षेत्र हो. लोकतंत्र को मजबूत करना हो या केंद्र और राज्‍यों के संबंधों को बेहतर बनाकर इसे दुनिया के सामने रखना हो. अंतरिक्ष क्षेत्र में हमने काम किया है. देश की आतंरिक सुरक्षा पहले से बेहतर है. जम्‍मू कश्‍मीर, नार्थ ईस्‍ट और वाथ पंथी नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में अब देश की सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं और वहां उनका नियंत्रण है. हमें पूरा भरोसा है कि जो सपना मोदी जी ने देखा है, हम उसे सिद्ध करेंगे. भारत को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाएंगे.

साभार न्यूज 18

Next Story