
राष्ट्रीय
योगी सरकार मे मंत्री संजय निषाद ने शिवपाल और मायावती के लिए कह दी यह बडी बात।
माजिद अली खां
29 July 2022 6:22 PM IST

x
उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री संजय निषाद आज बहराइच के दौरे पर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने ओपी राजभर और शिवपाल यादव के गठबंधन से अलग होने पर अखिलेश यादव एवं मायावती पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों लोग मुलायम सिंह और कांशीराम की लगाई फसल काट रहे थे अब जनता का मोह इनसे भंग हो गया है जनता सच्चाई जान चुकी है इनके सपने अब मुंगेरीलाल की तरह रह जाएंगे।इस वयानो के बाद राजनीतिक गलियारों मे उठापटक होना लाजमी है ।
TagsIn the Yogi governmentminister Sanjay Nishad said this big thing for Shivpal and Mayawati sanjay nishadshivpal yadavmayawatibaheraich
माजिद अली खां
माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.
Next Story