राष्ट्रीय

कमलनाथ ने कमल को बताया मनोरंजन, 23 मई को खुलेगा पिटारा

Sujeet Kumar Gupta
21 May 2019 8:25 AM GMT
कमलनाथ ने कमल को बताया मनोरंजन, 23 मई को खुलेगा पिटारा
x
सोशल मीडिया पर ईवीएम का एक नया घोटाला सामने आ रहा है।

भोपाल | रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद विभिन्न चैनलों के माध्यमों से एग्जिट पोल को दिखाया जा रहा है। हर चैनल कुछ ना कुछ अलग ही दावा कर रहा है। इनमें फिर भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने का रुझान जताया गया है। कमलनाथ ने मंगलवार को एग्जिट पोल पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी जानकारियां आ रही हैं, यह एग्जिट पोल नहीं मनोरंजन पोल है। असली पोल जो खुलने वाली है, वह 23 तारीख को खुलेगी।"

कमलनाथ ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान 27 लोकसभा सीट की 87 विधानसभाओं में 147 जनसभाएं की है। कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "एग्जिट पोल की जो परंपरा बनाई गई है, इनके रुझानों पर ही जश्न मना लो। सच्चाई 23 तारीख को सामने आएगी। सोशल मीडिया पर ईवीएम का एक नया घोटाला सामने आ रहा है। वह कितना सही है और कितना सही नहीं है, वह 23 मई को सामने आ जाएगा।" आपको बतादे कि देश के तमाम चैनलो ने जो एग्जिट पोल या सर्वे के अनुसार अनुमान जारी किए हैं, उसके मुताबिक राजग को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिल रहा है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story